सितारगंज के गोविंदपुर निवासी 72 वर्षीय जागीर सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते नदी किनारे जामुन के पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उप जिला चिकित्सालय सितारगंज की मोर्चरी में रखवाया गया।
जानकारी के अनुसार जागीर सिंह बुधवार दोपहर करीब तीन बजे मौसेरे भाई के घर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान उनके छोटे भाई रणजीत सिंह ने नदी किनारे उन्हें पेड़ से लटका देखा। जागीर सिंह पेशे से ड्राइवर थे और उनके तीन बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार गुरुवार को पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा जाएगा।
डॉक्टर रोहन सी एच सी सितारगंज
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post