रूड़की के सैन्य क्षेत्र में घुसे हाथियों की देर शाम लालकुर्ती में हुई चहलकदमी के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
पुलिस प्रशासन ने आनन फानन में बाजार बंद करवाया। वहीं भारी संख्या में वन विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। ढंडेरा और लालकुर्ती क्षेत्र में जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। देर रात तक सड़क पर लोग हाथों में डंडे लेकर पहरा देते नजर आए।आपको बता दें कि रुड़की के सैन्य क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो हाथी गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गए थे। तब से दोनों हाथी अंदर ही डेरा जमाए थे। वहीं वन विभाग के कर्मचारी उन्हें वहां से निकाल कर जंगल की ओर भेजने का प्रयास कर रहे थे। बताया गया है कि मंगलवार देर रात रेलवे लाइन ट्रैक के पास हाथियों को लाने में वन विभाग की टीम कामयाब हुई लेकिन ट्रेन आने के बाद हाथी वापस से सैन्य क्षेत्र में लौट गए वहीं बुधवार शाम सैन्य क्षेत्र से निकले हाथियों की चहलकदमी बाजार की ओर हुई।
आनन फानन में व्यापारियों ने दुकान बंद की और घरों से लोग सड़कों पर निकल आए। इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। वहीं सेना के लोग भी डंडे लेकर हाथियों से बचाव के लिए सतर्क नजर आए। लोग भी हाथों में डंडे लेकर सड़कों पर खड़े दिखाई दिए लेकिन देर रात तक तक हाथियों को सैन्य क्षेत्र से बाहर नहीं निकाला जा सका है। हाथियों की घेराबंदी के लिए वन विभाग के अधिकारी लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन सैन्य क्षेत्र काफी बड़ा है इसलिए वन विभाग के अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोगों में दोनों हाथियों की वजह से दहशत का माहौल है।
विपिन कुमार (पूर्व पार्षद कैंटोनमेंट बोर्ड)
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post