मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय परिसर में राजकीय बाल देखरेख संस्थाओं के बच्चों एवं राजकीय महिला गृहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। दीपावली के उपलक्ष्य में महिला कल्याण विभाग के आलम्बन आउटलेट सेंटर के माध्यम से आयोजित इस प्रदर्शनी में बच्चों और महिलाओं की कलाकृतियों व हस्तशिल्प उत्पादों की सराहना की गई।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण की नियमित व्यवस्था हो, ताकि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर सशक्त और स्वावलंबी बनाया जा सके। साथ ही महिला गृहों की संवासिनियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण व उत्पादों की गुणवत्ता संवर्द्धन पर विशेष ध्यान देने को कहा।
यह प्रदर्शनी 17 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें मोमबत्ती, करवा, दीये, चित्रकला, तोड़न, भीमल पेंटिंग और ऐंपण कला सहित विभिन्न उत्पाद प्रदर्शन व बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post