कांग्रेस शासनकाल (2002–2007 व 2012–2017) की उपलब्धियों और भाजपा सरकारों की विफलताओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी आज कांग्रेस मुख्यालय में लगाई गई जिसका उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा एवं प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने किया कांग्रेस का कहना है कि यह कार्यक्रम केवल उत्सव नहीं बल्कि राज्य निर्माण के उद्देश्यों की पुनर्स्मृति और शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करने का प्रयास हैं उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर जहां प्रदेश सरकार राज्य जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन कर रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी रजत जयंती वर्ष को शहीदों के नाम समर्पित करने का ऐलान किया है कांग्रेस ने इस मौके पर शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लेते हुए कई कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की थी।
करण माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post