मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड का बनाने और इसमें अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि लोगों को बड़े शहरों पर निर्भर न रहना पड़े। इसके लिए चौखुटिया उप जिला चिकित्सालय के निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने हेतु उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया है।
इस विस्तार से चौखुटिया और आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोग बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post