काशीपुर
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर ज़िले के उत्तरी काशीपुर बहु किसान सेवा सहकारी समिति में आज उस वक्त हंगामा मच गया, जब किसान यूरिया खाद के लिए सुबह से लाइन में खड़े थे, लेकिन ‘चहेतों’ को पहले ही अंदर बुलाकर खाद बांट दी गई।
किसानों का आरोप है कि समिति में यूरिया खाद के गिने-चुने कट्टे आते हैं, और वो भी आम किसानों को नहीं मिलते। कर्मचारियों के जान-पहचान वालों में ही बंट जाते हैं। सुबह से ही किसान उम्मीद लेकर कतार में लगे थे, कि सरकारी दर पर खाद मिलेगा। लेकिन जब नंबर आया, तब तक जवाब मिला – “खाद खत्म हो गई है।” और बस, यहीं से गुस्से का गुबार फूट पड़ा। आक्रोशित किसानों ने समिति गेट के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। ‘भ्रष्टाचार बंद करो’, ‘हमें न्याय चाहिए’, ‘किसानों को मत लूटो’ जैसे नारों से परिसर गूंज उठा।
किसानों ने साफ कहा – ये पहली बार नहीं हुआ है। हर बार यही होता है – कुछ खास लोगों को फायदा और बाकी किसान सिर्फ इंतजार करते रह जाते हैं। किसानों का दर्द दोहरा है – एक तरफ मौसम की मार, दूसरी तरफ खेती के खर्चे। और अब जब सरकार से थोड़ा सहारा मिलने की उम्मीद होती है, तो वहां भी भ्रष्टाचार दीवार बनकर खड़ा हो जाता है। किसानों ने यह भी आरोप लगाए कि जब वे शिकायत लेकर समिति में जाते हैं, तो कर्मचारी जान-बूझकर मुंह फेर लेते हैं। कोई जवाब नहीं देता, कोई कार्रवाई नहीं होती।
देखे वीडियो:
संदीप सिंह…. किसान नेता
हरदियाल सिंह….. किसान
समर पार सिंह……लिपिक क्लर्क
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post