राजधानी देहरादून के पीवीआर सेंटर मॉल में आयोजित 10वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश के फिल्मकारों, कलाकारों और निर्देशकों ने शिरकत की। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता दर्शन जरीवाला ने कहा कि वे पहली बार इस फेस्टिवल में शामिल हो रहे हैं और यह देखकर खुशी है कि देहरादून जैसे शहर में सिनेमा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हर राज्य की राजधानी में ऐसे फेस्टिवल समाज के आईने की तरह होते हैं, जहां अच्छी फिल्मों को मंच और फिल्मकारों को प्रोत्साहन मिलता है।
वहीं ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि भारत की विविधता में सिनेमा की असली पहचान ऐसे फेस्टिवल से ही बनती है, जो छोटे शहरों में दर्शकों को सच्चे सिनेमा से जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि देहरादून फिल्म फेस्टिवल भारतीय सिनेमा की आत्मा को दर्शाने वाला आयोजन है। इस अवसर पर फेस्टिवल के आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि यह तीन दिवसीय आयोजन सात से नौ नवंबर तक चल रहा है, जिसमें देश-विदेश की फिल्मों के साथ उत्तराखंड में बनी फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फिल्म नीति के चलते उत्तराखंड अब फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा लोकेशन बनता जा रहा है और यह फेस्टिवल युवा फिल्मकारों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है।
राजेश शर्मा, आयोजक
नेहा जोशी, प्रदेश मंत्री भाजपा
दर्शन जरीवाला, अभिनेता
सुदीप्तो सेन, डायरेक्टर द केरला स्टोरी
मुकेश खन्ना, अभिनेता
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post