दीपावली के दौरान आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग ने व्यापक तैयारी की है। प्रदेश के सभी 13 जिलों में 129 स्थानों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और टीमें तैनात की गई हैं।
अग्निशमन विभाग के उपनिदेशक संदीप राणा ने बताया कि दीपावली के दौरान आतिशबाजी और सजावट के कारण आग लगने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए सभी जिलों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पटाखों की बिक्री केवल अधिकृत स्थानों पर ही की जाएगी, प्रतिबंधित क्षेत्रों में नहीं।
उन्होंने बताया कि बाजारों और संकरी गलियों में बैगपैक सेट मोटरसाइकिलें तैनात की गई हैं, जबकि अन्य स्थानों पर छोटे और बड़े फायर टेंडर उपलब्ध रहेंगे। पुलिस, फायर सर्विस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें अवैध पटाखा भंडारण पर सख्त कार्रवाई करेंगी, ताकि दीपावली का पर्व सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।
संदीप राणा, उपनिदेशक, अग्निशमन विभाग
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post