भगवानपुर स्थित संत शिरोमणि सतगुरु रविदास आश्रम, सिकंदरपुर भैंसवाल (उत्तराखंड) में अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन का चतुर्थ अधिवेशन एवं संस्थापक स्वामी समनदास महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के वर्तमान अध्यक्ष संत गुरु डॉ. सतपाल दास महाराज ने की।
अपने आशीर्वचन में उन्होंने समाज को गुरु रविदास महाराज के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया और बताया कि स्वामी समनदास महाराज ने लोगों को मांस-मदिरा का त्याग कर सत्य मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा देशभर में अनेक रविदास आश्रम व मंदिर स्थापित कर समाज को संगठित किया। उन्होंने सभी जीवों के कल्याण, समानता और समरसता की प्रार्थना की।
कार्यक्रम में मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत ज्ञान दास महाराज, राष्ट्रीय सहायक कोषाध्यक्ष संत विजय दास महाराज, राष्ट्रीय सचिव महात्मा धर्मदास महाराज सहित अन्य संतों का सम्मान किया गया। बेंगलुरु से आए ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अन्ना ची ना रामू ने भी संबोधन में डॉ. भीमराव अंबेडकर और गुरु रविदास के विचारों को समाज के लिए प्रासंगिक बताया।
इस अवसर पर गढ़वाल मंडल के आईजी राजीव स्वरूप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार समान अधिकार और सामाजिक समरसता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश जाटव, भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल सहित विभिन्न राज्यों से आए संतों और पदाधिकारियों ने भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समापन संत-महात्माओं के आह्वान के साथ हुआ कि समाज गुरु रविदास मिशन से जुड़े और उनके सपनों को साकार करे।
Reported By: Pawan Kashyap












Discussion about this post