उत्तरकाशी: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को उत्तरकाशी के गंगोरी स्थित इंटर कॉलेज में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत आयोजित विशाल बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों की जनता की समस्याओं को उनके घर के समीप ही हल करना रहा।
जनशिकायतों का मौके पर समाधान
शिविर में स्थानीय निवासियों द्वारा कुल 32 जनशिकायतें दर्ज कराई गईं। मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही सुनिश्चित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
किसानों और महिला समूहों को बड़ी सौगात
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सौंपा:
कृषि विभाग: किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आधुनिक बनाने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान पर ‘पावर वीडर’ और ‘आटा चक्की’ वितरित की गईं।
महिला सशक्तिकरण: स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सीआईएफ (CIF) के चेक प्रदान किए गए।
“जनता की सेवा ही सर्वोच्च प्राथमिकता”
जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार अंत्योदय के विजन पर काम कर रही है।
“हमारी सरकार जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।” – गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री
योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी
मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
Reported By: Shiv Narayan














Discussion about this post