गौरव सेनानी एसोसिएशन उत्तराखण्ड आगामी 9 नवंबर को धूमधाम से मनाएगा अपना वार्षिक मिलन समारोह एवं 10वां स्थापना दिवस। यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य के स्वर्णिम 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बडोवाला स्थित भंडारी फ़ार्म, शिमला बाईपास रोड, देहरादून में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में उत्तराखंड आंदोलन के वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा वीर नारियों और अवार्ड विजेताओं का सम्मान भी किया जाएगा।
आज कारगी चौक जेपी प्लाज़ा में हुई कोर ग्रुप बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय की गई। सचिव गिरीश जोशी ने बताया कि एसोसिएशन ने हाल ही में चमोली, पौड़ी व उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित परिवारों को लगभग 8 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।
बैठक में आपदा राहत कार्यों का पूर्ण आय-व्यय विवरण सार्वजनिक किया गया। एसोसिएशन ने गौरव सेनानी आपदा राहत एवं पुनर्वास ट्रस्ट के गठन की घोषणा भी की, जिससे भविष्य में आपदा पीड़ितों की सहायता की जाएगी।
कार्यक्रम में हजारों पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिकों व अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। एसोसिएशन उत्तराखंड की एकता, अखंडता व सामाजिक समरसता के लिए निरंतर कार्यरत है।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post