मोहल्ला पठानपुरा में एक चिकित्सक द्वारा 9 वर्षीय बच्ची को गलत ट्रीटमैंट देने के कारण उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में घूमने के बाद आखिरकार उत्तरप्रदेश के मुजफरनगर में भर्ती कराने के बाद भी जान नही बच पाई जिसको लेकर बच्ची के पिता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मामले की शिकायत की थी जिसके बाद सवास्थ्य महकमा हरकत में आया और जाँच के लिए मंगलौर के पठानपुरा में स्थित चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंची टीम जैसे ही पहुँची तो सभी चिकित्सक क्लीनिक छोड़कर मोके से फरार हो गए बाद में ए सी एम ओ अनिल वर्मा ने चिकित्सक से आवश्यक पूछताछ की..
वही बच्ची के पिता ने बताया कि काफी परेशानी के बाद ढेरों रुपये खर्च करने के बाद भी उसकी बेटी नही बच पाई इसी लिए उसे अब चिकित्सक को सज़ा मिलनी चाहिये
नसीम (पीढित पिता )
डॉ अनिल वर्मा (ए सी एम ओ हरिद्वार )
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post