उत्तराखंड में सरकारी बजट के दुरुपयोग का बड़ा उदाहरण पंचायती राज निदेशालय द्वारा ग्राम गलवाड़ी स्थित सालवुड फॉरेस्ट रिजॉर्ट में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूप में सामने आया है। मंहगे रिजॉर्ट में रहने, खाने और प्रशिक्षण पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मितव्ययिता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सरकारी कार्यक्रम मुख्य सेवक सदन में आयोजित करते हैं, वहीं निदेशालय की निदेशक निधि यादव पर आलीशान रिजॉर्ट में प्रशिक्षण कराकर सरकारी धन की फिजूलखर्ची के आरोप लगे हैं।
एनजीओ महासंघ के राज्य संयोजक जगत सिंह मर्तोलिया ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस मामले में जांच और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि निदेशालय को 220 करोड़ रुपये खर्च करने हैं, इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों से सरकारी धन को ठिकाने लगाया जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस फिजूलखर्ची पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन किया जाएगा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post