मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार का “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम प्रदेश में त्वरित सेवा-प्रदान और जनसमस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। 20 जनवरी 2026 तक राज्य के सभी 13 जनपदों में 408 जनसेवा शिविर आयोजित हो चुके हैं, जिनमें 3.30 लाख से अधिक नागरिकों ने सहभागिता की है।

इन शिविरों के जरिए 33 हजार से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से बड़ी संख्या का निस्तारण किया जा चुका है। साथ ही हजारों लोगों को प्रमाण-पत्र, शासकीय सेवाएं और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिला है।

मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि यह अभियान सरकार और जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने का माध्यम है। यह पहल उत्तराखंड में सुशासन, संवेदनशीलता और जवाबदेही की नई कार्यसंस्कृति को स्थापित कर रही है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post