देहरादून के गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में श्री 1008 मंशापूर्ण महावीर महामंडल विधान का भव्य आयोजन आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज के सानिध्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान देहरादून में होने वाले श्री 1008 श्री मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा महोत्सव की घोषणा की गई, जो 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक आयोजित होगा।
आचार्य श्री के मुखारविंद से पंचकल्याणक महोत्सव के मुख्य पात्रों व इंद्र-इंद्राणियों के नामों की घोषणा भी की गई।
साथ ही बताया गया कि 21 अक्टूबर को भगवान महावीर स्वामी के 2552वें निर्माण कल्याणक महोत्सव पर भगवान को लड्डू समर्पित किए जाएंगे और आचार्य श्री की वर्षायोग विस्थापन विधि संपन्न होगी।
वहीं मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु सचिन जैन ने बताया कि 22 अक्टूबर को पूज्य आचार्य श्री का परोपकार दिवस (जन्मदिवस) मनाया जाएगा, जिसके तहत 31 परोपकार कार्य किए जाएंगे — जिनमें कैदियों व रोगियों को फल वितरण, पक्षियों को दाना, आश्रमों में अनाज एवं कंबल वितरण, और कन्याओं के लिए एफडी निर्माण शामिल हैं।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post