देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। यह महोत्सव 6 से 8 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सभी विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा तथा राज्य के विकास के लिए नई दिशा तय होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि रजत जयंती के अवसर पर आयोजित यह युवा खेल महोत्सव उत्तराखंड की प्रगति और ऊर्जा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य ने 25 वर्षों में विकास के नए आयाम गढ़े हैं, उसी तरह भविष्य में भी प्रदेश निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।
रेखा आर्य, खेल मंत्री उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post