उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे। राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई पुलिसकर्मियों का सम्मान किया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और पिछले 25 वर्षों में राज्य के विकास में योगदान देने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, शिक्षकों और नागरिकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी की, जिनमें शामिल हैं:
साइबर अपराधों पर अंकुश के लिए साइबर कोऑर्डिनेशन सेंटर की स्थापना
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का विस्तार
राज्य के राजकीय विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत भोजन कल्याण कोष की स्थापना
कृषि और उद्यान फसलों की सुरक्षा हेतु फार्म फेंसिंग पॉलिसी
प्राकृतिक जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए विशेष संवर्धन योजना
उच्च शिक्षा में ऑनलाइन स्किल कोर्स और प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग
केदार खंड मंदिर माला मिशन और आदर्श रुद्रप्रयाग जनपद का विकास
बच्चों और रोगियों के लिए डायबिटीज क्लीनिक और स्क्रीनिंग
इस अवसर पर राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गायन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत का आने वाला दशक 2047 तक भव्य होगा।
लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह राज्यपाल उत्तराखंड।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
डीजीपी दीपन सेठ ने कहा कि रैतिक परेड में साहसिक खेलों का प्रदर्शन किया गया और मेडल विजेताओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने पुलिस की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा, ड्रग्स और साइबर जागरूकता के क्षेत्र में और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे।
डीजीपी दीपन सेठ
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post