“श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून (पंजी.)” इस वर्ष शारदीय नवरात्रों में 22 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक श्री गुरुनानक मैदान, रेसकोर्स में भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन करेगी। पुरानी टिहरी की ऐतिहासिक रामलीला को पुनर्जीवित करने के संकल्प के साथ यह आयोजन उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयास है।
रामलीला महोत्सव 2025 की स्मारिका पुस्तिका का विमोचन वरिष्ठ कलाकार एवं समिति के संरक्षक मंडल सदस्य बछेंद्र कुमार पांडेय ने किया। समिति अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि 2024 में रामलीला को 55 लाख से अधिक लोगों ने विभिन्न माध्यमों से देखा था, जबकि इस बार पहली बार लेजर और साउंड शो के जरिए गढ़वाल के इतिहास का भव्य प्रदर्शन होगा।
महोत्सव के दौरान 19 सितंबर से भव्य मेला, 20 सितंबर को घंटाघर से कलश यात्रा और 2 अक्टूबर को रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ व लंका दहन का आयोजन होगा। इसके अलावा भजन संध्या व उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विशेष आकर्षण रहेंगे।
पहली बार डिजिटल लाइव टेलीकास्ट सिस्टम से मंचन का प्रसारण किया जाएगा, जिसे 75 लाख से अधिक दर्शकों तक पहुँचाने का लक्ष्य है। रामलीला में टिहरी, उत्तरकाशी, ऋषिकेश सहित कई क्षेत्रों के कलाकार अभिनय करेंगे, वहीं गढ़वाली फिल्मों की प्रसिद्ध गायिकाएं बबली सकलानी, कंचन भंडारी और पूनम सकलानी भी मंचन का हिस्सा बनेंगी।
समिति अध्यक्ष अभिनव थापर
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post