हरिद्वार में हरियाणा क्राइम ब्रांच के दारोगा को गोली मारकर फरार हुआ बदमाश सुनील कुमार उर्फ सुनील कपूर ने देहरादून में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना लक्ष्मण चौक क्षेत्र में हुई।
शनिवार शाम हरिद्वार में मुठभेड़ के दौरान सुनील ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से दारोगा को गोली मारी थी। घायल दारोगा को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब पहले से बेहतर है।
घटना के बाद पुलिस ने सुनील के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। देर रात तक पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी रहीं। इस बीच, हरियाणा एसटीएफ की टीम ने भी हरिद्वार पहुंचकर मामले की जांच की थी।
अजय सिंह,एसएसपी देहरादून
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post