हरिद्वार के बैरागी कैंप स्थित शताब्दी नगर में आयोजित गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह में उस समय उत्सव का माहौल देखने को मिला, जब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह कार्यक्रम में पहुंचे। इस ऐतिहासिक और भव्य आयोजन में देशभर से बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के अनुयायी सहभागिता कर रहे हैं।
वेद मंत्रोच्चार, आध्यात्मिक आयोजनों और दिव्य वातावरण के बीच शताब्दी समारोह अपनी भव्यता और अनुशासन के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। समारोह में संतों, साधकों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति से पूरा परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर नजर आया।
केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया। कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात रहे। प्रवेश मार्गों पर सघन जांच की गई और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं और अतिथियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और आयोजन के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post