उत्तराखंड बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एआई जेनरेटेड वीडियो साझा किए जाने के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। इस मामले में अब हरीश रावत का कड़ा बयान सामने आया है।
हरीश रावत ने आक्रोश जताते हुए सवाल किया कि क्या अब राजनीति में सच की कोई जगह नहीं बची है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने झूठ के लिए राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए। रावत ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेकर झूठा नैरेटिव गढ़ा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह वीडियो तुरंत डिलीट कर सार्वजनिक रूप से वापस नहीं लिया गया, तो यह भाजपा और तथाकथित “धाकड़ धामी” की असलियत को उजागर करता है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा अपने आधिकारिक पेजों पर भी झूठ परोस रही है और राजनीतिक विरोधियों पर झूठ के सहारे हमला कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि माफी नहीं मांगी गई और वीडियो नहीं हटाया गया, तो वे थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे और साइबर क्राइम के तहत भी कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन देंगे।
हरीश रावत ने यह भी कहा कि वे यहीं नहीं रुकेंगे, बल्कि लगातार सात दिनों तक भाजपा कार्यालय जाकर इस झूठी राजनीति का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2017 और 2022 के राजनीतिक घाव सह लिए, लेकिन अब 2027 को लेकर झूठ के सहारे उन पर किए जा रहे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post