स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत उत्तरकाशी जनपद की सभी चिकित्सा इकाइयों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने बताया कि मंगलवार को कुल 91 शिविरों में 2633 लोगों की जांच की गई।
इनमें 1275 लोगों का उच्च रक्तचाप, 920 का मधुमेह, 283 का ब्रेस्ट कैंसर, 608 का ओरल कैंसर, 442 का हीमोग्लोबिन, 102 महिलाओं का एएनसी तथा 192 लोगों का टीबी स्क्रीनिंग परीक्षण किया गया। साथ ही 57 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया।
अब तक पखवाड़े में 39,349 लोगों की जांच की जा चुकी है। सीएमओ ने बताया कि कल जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में रक्तदान शिविर आयोजित होगा और सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post