देहरादून के दून विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 116 योग प्रशिक्षकों और 104 प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
डॉ. रावत ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने कार्य की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे नव-नियुक्तों को अपने दायित्वों की स्पष्ट समझ हो और कार्यस्थल पर किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
योग प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की आत्मा है और स्वस्थ समाज निर्माण में इसकी अहम भूमिका है। सरकार का लक्ष्य है कि उच्च शिक्षा संस्थानों में योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाया जाए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करना हर कर्मचारी का पहला दायित्व होना चाहिए। साथ ही यह नियुक्तियाँ रोजगार सृजन की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं, जिनसे न केवल युवाओं को अवसर मिलेंगे बल्कि शिक्षा और शोध की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post