.उत्तरप्रदेश से शुरू हुआ “आई लव मोहम्मद” विवाद अब उत्तराखंड तक फैल गया है। राजधानी पटेलनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। हाथों में “आई लव मोहम्मद” लिखी तख्तियां और बैनर लेकर लोगों ने नारेबाजी करते हुए पूरी सड़क को जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर आई लव मोहमद के पोस्ट पर टिप्पणी करने पर ये पूरा विवाद सामने आया जिसके बाद देहरादून के ब्रह्मपुरी इलाके से देखते ही देखते भारी भीड़ एकत्रित हो गए।
स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंची भीड़ को खदेड़ दिया। अचानक हुई इस भीड़भाड़ से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी,देर शाम सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर आ गए फिलहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post