ऋषिकेश: ऋषिकेश के आदर्श नगर में आयोजित हुआ गणेश महोत्सव आज समाप्त हो गया है। समापन के अवसर पर सैकड़ो गणेश भक्तों ने धूमधाम से गणेश यात्रा त्रिवेणी घाट तक निकाली। जहां भगवान गणेश का मां गंगा में विसर्जन किया गया।
बता दें कि 2 दिन पहले आदर्श नगर में हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और तमाम राजनीतिक लोगों की उपस्थिति में गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ था। आज गणेश महोत्सव का समापन हुआ है। समापन के अवसर पर सैकड़ो गणेश भक्त पंडाल में पहुंचे। विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की आरती हुई लोगों को भोग प्रसाद का वितरण हुआ। जिसके बाद भगवान गणेश की भव्य यात्रा शुरू हुई। रंग-बिरंगे रंगों के साथ खेलते हुए गणेश भक्त भगवान गणेश के धार्मिक गीतों पर नाचते गाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जमकर जयकारे भी लगे। त्रिवेणी घाट पर मां गंगा का आशीर्वाद लेकर भगवान गणेश का विसर्जन किया गया और अगले बरस तू फिर से आना के जयकारे भी लगे।
Reported By : Praveen Bhardwaj












Discussion about this post