दून मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में इन दिनों मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अस्पताल में रोज़ाना करीब 3000 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सा अधीक्षक आर.एस. बिष्ट के अनुसार, ओपीडी में बढ़ता वर्कलोड मौसम और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं का नतीजा है। आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को मुफ्त इलाज मिलने से अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
बिष्ट ने बताया कि एक बिल्डिंग में छह घंटे के भीतर करीब 6000 लोग (मरीज और अटेंडेंट मिलाकर) मौजूद रहते हैं, जिससे वेटिंग टाइम बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है। अब प्रत्येक विभाग में एक की बजाय दो ओपीडी चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही हर फ्लोर पर रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले गए हैं ग्राउंड, फर्स्ट और थर्ड फ्लोर पर। इसके अलावा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू कर दी गई है ताकि मरीजों को कम समय में सेवाएं मिल सकें।
आर.एस. बिष्ट ने कहा कि बावजूद इसके, दून में मरीजों की संख्या बहुत अधिक होने के कारण कुछ हद तक भीड़ बनी रहेगी, लेकिन प्रशासन का प्रयास है कि सुविधाओं में किसी तरह की कमी न आने पाए।
आर एस बिष्ट, चिकित्सा अधीक्षक,दून मेडिकल कॉलेज
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post