उत्तरकाशी में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मुख्य एवं विविध देयों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश तहसीलदारों को दिए। तहसील भटवाड़ी में वसूली में अपेक्षित प्रगति न होने और कार्यों में रुचि न लेने पर संबंधित राजस्व अमीन के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने के निर्देश दिए गए।
एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने तीन से पांच वर्ष से लंबित राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने विविध देयों की वसूली अगले माह तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में निस्तारित फौजदारी वादों, अविवादित विरासत मामलों, ऑडिट आपत्तियों, लंबित पेंशन प्रकरणों और भूमि अध्याप्ति इकाइयों के लंबित प्रस्तावों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने तहसील मोरी में व्यापार कर के तीन लंबित मामलों तथा तहसील डुंडा में तीन पेंशन प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन और यूसीसी की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post