“जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के तहत विकासखंड भटवाड़ी की न्याय पंचायत सौरा में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इंटर कॉलेज सौरा में आयोजित शिविर में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार और अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने जनसमस्याओं की सुनवाई की। शिविर में कुल 47 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 37 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शिविर में सड़क प्रतिकर, पेयजल बिल, जर्जर स्कूल भवन और पटवारी की अनुपस्थिति जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। विधायक सुरेश चौहान ने संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और एक दिन का वेतन काटने की चेतावनी दी।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सैकड़ों लोगों को योजनाओं की जानकारी, प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य परीक्षण, राशन कार्ड केवाईसी, रोजगार एवं बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दिया गया। विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि इस अभियान से लोगों को अपने क्षेत्र में ही सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
विधायक सुरेश चौहान
अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post