बड़ागांव गांव की सरकार चुनने के लिए हुए लोक तंत्र के महा पर्व त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव सीमांत विकास खंड ज्योतिर्मठ में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो चुके है,इस बीच सीमांत धौली गंगा घाटी के सबसे बड़ी ग्राम सभा बड़ागांव में छेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत से जीते ओर हारे हुए प्रत्याशियों के बीच आपसी प्रेम सौहार्द और सामाजिक जागरूकता की मिशाल देखी गई,जब बड़ागांव ग्राम प्रधान और छेत्र पंचायत सदस्य पद के हारे हुए महिला प्रत्याशी कमला देवी और बरमाला देवी ने गांव के पंचायत घर में आयोजित जीते हुए प्रत्याशियों लक्ष्मी देवी और वीना देवी के स्वागत सम्मान समारोह में हार जीत के मत भेद को दर किनार करते हुए फूल मालाओं के साथ जीते हुए प्रत्याशियों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया,और छेत्र में एक संदेश दिया कि मत भेद हो सकते लेकिन मन भेद नहीं होना चाहिए, चुनाव निपटने के बाद एकबार फिर किस तरह गांव में आपसी प्रेम सौहार्द बनाया जा सकता है….
ये इसका उदाहरण है,गांव में राजनीति को किनारे करते हुए एक दूसरे को गले लगा कर बधाई दी और हार के बावजूद गांव के सभी सामाजिक सामुदायिक कार्यों में अपनी सहभागिता देने के लिए तत्पर रहने की बात भी ग्रामीणों के समक्ष कही, बड़ागांव ग्राम पंचायत प्रधान पद पर जारी प्रत्याशी कमला देवी ने कहा कि हमे अपने गांव के सभी परिवारों के आपसी प्रेम और सामाजिक संबंधों को टूटने से बचाना है, गांव के विकास के लिए हमें अब मन भेद को भुला कर एकजुट होना जरूरी है, मत भेद चुनाव के साथ खत्म हो चुके है इसलिए हम सभी मिलकर नए जीते प्रत्याशियों के साथ कांधे से कंधा मिला कर गांव के प्रगति के लिए कार्य करेंगे,,,
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post