हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और मंगलौर विधानसभा हरिद्वार के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे करतार सिंह भड़ाना ने मंगलौर विधानसभा के सिक्खर और भगवानपुर चंदनपुर ग्राम में धन्यवाद सभा का आयोजन कर क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सिक्खर में पाँच लाख और भगवानपुर चंदनपुर में दस लाख रुपए गांव के विकास कार्यों में देने की घोषणा भी करी।
मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी रहे करतार सिंह भडाना ने कहा कि मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्रीय जनता ने उन्हें अपना बहुमूल्य वोट और स्नेह दिया है जिसके लिए वह जीवन भर क्षेत्रीय जनता के कर्जदार रहेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने वादा किया था कि वह जीते हुए विधायक से ज्यादा काम करेंगे जिसको पूरा करने के लिए वह लगातार जनता के बीच में पहुँच रहे हैं और जनता का उन्हें भरपूर प्यार भी मिल रहा है।
करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि वह मौजूदा विधायक से ज़्यादा विकास कार्य कराने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि इन ढाई सालों में वह बिना किसी पद के मंगलौर की जनता की सेवा करते रहेंगे और अगर पार्टी ने 2027 में उनपर भरोसा जताया तो वह निश्चित रूप से इस बार मंगलौर की सीट भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगे।
करतार सिंह भड़ाना (पूर्व कैबिनेट मंत्री)
Reported By: Praveen Bhardwaj













Discussion about this post