खटीमा में पीलीभीत रोड स्थित वन विभाग के ऑक्सीजन पार्क की 17 हेक्टेयर वन भूमि पर भव्य सिटी फारेस्ट पार्क विकसित किए जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बांगरी ने एसडीओ संचिता वर्मा और रेंजर हरेंद्र सिंह बिष्ट के साथ पार्क क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और पार्क को आकर्षक एवं उपयोगी बनाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।
डीएफओ हिमांशु बांगरी ने बताया कि सिटी फारेस्ट पार्क में बच्चों के लिए पार्क, ओपन जिम, खेल सामग्री सहित विभिन्न मनोरंजक और स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियां विकसित की जाएंगी। परियोजना के प्रथम चरण में लगभग 90 लाख रुपये की लागत से कार्य किया जा रहा है, जिसे 31 मार्च 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं दूसरे चरण के लिए दो से तीन करोड़ रुपये का विस्तृत प्रोजेक्ट तैयार कर विभाग को भेजा जा रहा है, ताकि पूरी 17 हेक्टेयर भूमि पर भव्य सिटी फारेस्ट पार्क तैयार किया जा सके।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह तय किया गया कि किस क्षेत्र में कौन-सी गतिविधि विकसित की जाएगी। फिलहाल निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है और मार्च 2026 तक सिटी फारेस्ट पार्क को आमजन के लिए तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
हिमांशु बांगरी डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post