खबर खटीमा से है। जहां अलयाज तुल गौसिया इस्लाम नगर में 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर तंजीम उलमाए अलहे सुन्नत खटीमा के तत्वाधान में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मदरसा गौसिया के प्रबंधक मौलाना इरफान उल हक कादरी ने बताया कि 5 सितंबर 2025 को मोहसिने इंसानियत हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलेह वसल्लम के पैदाईश के 1500 वर्ष पूरे होने के अवसर पर क्षेत्र के 15 गरीब परिवारों को साल भर का राशन दिया जाएगा, 15 गरीब बच्चों को गोद लेकर निःशुल्क बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी, नगर क्षेत्र में 15 स्वास्थ्य शिविर लगाकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा दिया जाएगा, नगर क्षेत्र में 15 सीरत कॉन्फ्रेंस किए जाएंगे, संगठन की तरफ से नगर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध व तालीमी बेदारी अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 31 अगस्त 2025 को आयाजी मैरिज हॉल में एक निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बरेली, पीलीभीत और खटीमा के लगभग 25 अनुभवी चिकित्सकों की एक टीम द्वारा में आए मरीजों का उपचार किया जाएगा तथा निःशुल्क दवाई वितरण की जाएगी।
मौलाना इरफान उल हक, प्रबंधक, मदरसा गौसिया खटीमा।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post