खटीमा (उधम सिंह नगर)। विकासखंड सभागार खटीमा में ब्लॉक प्रमुख, उप प्रमुखों और सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा मंत्री वन एवं पर्यावरण परिषद उत्तराखंड सरकार दीपक मेहरा और नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एसडीएम तुषार सैनी ने ब्लॉक प्रमुख सरिता राना, ज्येष्ठ उप प्रमुख भागीरथी राना, कनिष्ठ उप प्रमुख गौरव सिंह नेगी सहित सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के बाद ब्लॉक प्रमुख सरिता राना ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में खटीमा विकासखंड को प्रदेश का आदर्श विकासखंड बनाने के लिए वह सभी जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर कार्य करेंगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या ने ब्लॉक प्रमुख सहित सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया। वहीं, बीडीओ धर्मेंद्र सिंह कन्याल ने बताया कि शपथ के साथ ही बीडीसी के नए बोर्ड का कार्यकाल शुरू हो चुका है। आगामी 4 सितंबर को ब्लॉक सभागार में नए बोर्ड की पहली बैठक आयोजित होगी, जिसमें क्षेत्र के विकास से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन सहायक कृषि अधिकारी कुंदन सिंह मनोला ने किया।












Discussion about this post