किच्छा (ऊधम सिंह नगर): किच्छा स्थित सूरजमल यूनिवर्सिटी में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को यूनिवर्सिटी के गेट पर लगभग 30 से 40 छात्र-छात्राओं ने इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया और वहीं धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन उनकी भविष्य की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।
INC मान्यता को लेकर भविष्य पर संकट
प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का मुख्य आरोप है कि कॉलेज को अभी तक INC (इंडियन नर्सिंग काउंसिल) से मान्यता प्राप्त नहीं हुई है। छात्रों ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि मान्यता न होने के बावजूद कॉलेज प्रबंधन लगातार नए छात्र-छात्राओं के प्रवेश (Admission) कर रहा है। बिना मान्यता के डिग्री मिलने पर छात्रों के करियर पर संकट मंडरा रहा है, जिससे विद्यार्थियों में भारी रोष है।
छात्र संघों का मिला समर्थन
यूनिवर्सिटी गेट पर चल रहे इस प्रदर्शन को छात्र संघ रुद्रपुर एवं किच्छा के पदाधिकारियों ने भी अपना समर्थन दिया है। छात्र नेताओं ने मौके पर पहुंचकर कॉलेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली की निंदा की और चेतावनी दी कि जब तक मान्यता का मामला स्पष्ट नहीं होता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
शांतिपूर्ण रहा प्रदर्शन, लेकिन जारी है रोष
कॉलेज गेट पर काफी देर तक हंगामा और नारेबाजी चलती रही, हालांकि पूरा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। छात्र-छात्राओं ने स्पष्ट किया है कि वे अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।
“हमारा भविष्य दांव पर लगा है। बिना INC की मान्यता के हमारी पढ़ाई का क्या महत्व रह जाएगा? कॉलेज प्रशासन सिर्फ एडमिशन ले रहा है, लेकिन हमारी चिंताओं का समाधान नहीं कर रहा।” – नईम अंसारी, छात्र (थर्ड सेमेस्टर)
“हमें बार-बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं बदला। हम अपनी डिग्री की वैधता को लेकर डरे हुए हैं।” – सबा, छात्रा (फिफ्थ सेमेस्टर)
Reported By: Rajesh Kumar














Discussion about this post