देहरादून में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र में साहित्यकार दिनेश चन्द्र जोशी के व्यंग्य संग्रह ‘बुलाकी का उस्तरा’ का लोकार्पण एवं चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कथाकार जितेन ठाकुर ने जोशी के लेखन को पठनीयता से भरपूर बताते हुए कहा कि उनके व्यंग्य कथा-शैली में रचे गए हैं, जिससे उनकी भाषा में सहज आकर्षण बना रहता है।
कथाकार अरुण कुमार असफल ने संग्रह की समीक्षा प्रस्तुत कर जोशी के व्यंग्य को सामाजिक विसंगतियों पर तीखे प्रहार के रूप में बताया। चर्चा में कथाकार नवीन नैथानी और साहित्यकार राजेश पाल ने भी उनकी भाषा, व्यंजना और विषय-विविधता की सराहना की।
अंत में व्यंग्यकार दिनेश चन्द्र जोशी ने अपने लेखन की रचना-प्रक्रिया साझा की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि राजेश सकलानी ने किया, जबकि दून पुस्तकालय के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
Reported By: Shiv Narayan













Discussion about this post