डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जॉलीग्रांट में “भारत: गौरवशाली अतीत से उज्ज्वल भविष्य की ओर” विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें हॉवर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका के सेंटर फॉर ग्लोबल बिज़नेस स्टडीज़ के निदेशक और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् प्रो. नरेंद्र के. रुस्तगी मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत, जीवन मूल्यों, सामाजिक समरसता, और वैश्विक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला।
विश्वविद्यालय के बीसी रॉय सभागार में आयोजित विशेष व्याख्यान को संबोधित करते हुए प्रो. नरेंद्र के. रुस्तगी ने बताया कि भारत की महानता केवल उसकी आर्थिक या तकनीकी प्रगति में नहीं, बल्कि उसकी हजारों वर्षों पुरानी संस्कृति, आध्यात्मिकता, और जीवन दर्शन में निहित है।
प्रो. नरेंद्र के. रुस्तगी ने वेदों, उपनिषदों, आयुर्वेद, योग, और गणित-ज्योतिष जैसे विषयों में भारत के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित किया और बताया कि किस प्रकार भारत ने विश्व को ‘जीवन कैसे जिया जाए’ यह सिखाया है।
प्रो. रुस्तगी ने भारत के भविष्य की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत अब एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है — तकनीक, स्टार्टअप्स, शिक्षा, विज्ञान, और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के क्षेत्र में। भारत की युवा पीढ़ी यदि अपने अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य का निर्माण करे, तो भारत को पुनः विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
इससे पहले विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने प्रो. रुस्तगी का औपचारिक स्वागत किया। शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। डॉ. धस्माना ने कहा कि प्रो. रुस्तगी जैसे विद्वान का मार्गदर्शन विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post