श्रीनगर गढ़वाल के गंगा दर्शन क्षेत्र में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला बीते दिन सुबह का है जब वॉक में जा रहे एक व्यक्ति पर छिपकर गुलदार ने घायल कर दिया।
आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भाग गया जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती करवाया गया है जहां व्यक्ति का उपचार डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय युवक सुधीर जोशी ने वन विभाग वह जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि लंबे समय से एक ही क्षेत्र में गुलदार तीन लोगों को घायल कर चुका है लेकिन अभी तक जिला प्रशासन और वन विभाग आंख मूंदे खड़ा है उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से अपील की है कि इस गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जाए जिससे क्षेत्र में दहशत कम हो पाए।
वहीं पूरे मामले में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में दो लोगों को गुलदार पहले भी घायल कर चुका है जिसके बाद उनके द्वारा वन विभाग को निर्देश जारी किए गए थे कि क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए ग्रस्त बढ़ाई जाए वहीं आज सुबह फिर से एक बार गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला किया है उन्होंने जानकारी दी की जिला प्रशासन व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और गुलदार को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।
देखे वीडियो:
सुधीर जोशी, स्थानीय युवक
स्वाति एस भदौरिया, जिलाधिकारी
Reported By: Praveen Bhardwaj













Discussion about this post