उत्तराखंड में शराब (देसी व अंग्रेजी) की कीमतों में इजाफा होने जा रहा है। राज्य सरकार ने अपनी 2025-26 की आबकारी नीति में संशोधन करते हुए तय किया है कि 15 दिसंबर 2025 से शराब पर 12% वैट (VAT) फिर से लागू किया जाएगा।
इस बदलाव के बाद कंट्री मेड अंग्रेजी शराब के पव्वे (glass) पर करीब 10 रुपये, और बोतल पर लगभग 40 रुपये तक दाम बढ़ सकते हैं। वहीं, विदेशी (इम्पोर्टेड) अंग्रेजी शराब की बोतलों की कीमतों में प्रति बोतल तक 100 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
सरकार का कहना है कि इस कदम से आबकारी विभाग के राजस्व में सुधार होगा, और अवैध शराब तस्करी पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।
हालाँकि, इस बदलाव से प्रदेश के शराब उपभोक्ताओं यानी किरदार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा — पहले से ही उत्तराखंड में अन्य राज्यों की तुलना में शराब महंगी थी, अब दामों में और वृद्धि होगी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post