मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कंपनी ने प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता और राहत-पुनर्वास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹5 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की।
मुख्यमंत्री धामी ने एलएंडटी के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में कॉर्पोरेट सेक्टर का योगदान राज्य सरकार के लिए बड़ी मदद साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ कर रही है और निजी क्षेत्र की सहभागिता से इन प्रयासों में और तेजी आएगी।
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड एक आपदा संवेदनशील राज्य है, जहां भौगोलिक परिस्थितियों के चलते समय-समय पर प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं। राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन और राहत तंत्र को मजबूत बनाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र और प्रभावी सहायता मिल सके।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post