रूडकी के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा बनेड़ा गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब गांव के ही चार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर भगवानपुर की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर पर बैठे रशीद उर्फ भूरा (पुत्र बुंदू) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि नईम और इज़हारुल गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, रशीद, नईम और इज़हारुल अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंटें लेकर भगवानपुर स्थित किसी परिचित के घर डालने जा रहे थे। जैसे ही वे मंगलौर-सालियर बाइपास पर ताशीपुर गांव के पास पहुंचे, तभी हरियाणा नंबर के एक डंपर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और सवार तीनों युवक उसकी चपेट में आ गए।
हादसे में रशीद उर्फ भूरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नईम और इज़हारुल गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक शहजाद ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव ट्रक के नीचे से निकाला।
घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस से रुड़की के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां से नईम की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं, इज़हारुल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक रशीद उर्फ भूरा और नईम आपस में जीजा-साले हैं। रशीद के परिवार में छह बच्चे हैं, जिनमें पांच बेटियां शामिल हैं — बड़ी बेटी की उम्र मात्र 12 वर्ष बताई जा रही है। परिजन मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। हादसे में नईम के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इस दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों को उजाड़ दिया है। गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर डंपर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है..
अनीस अहमद (वरिष्ठ भाजपा नेता )
गुलबहार (ग्रामीण )
शेखरचन्द सुयाल (एस पी देहात )
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post