हैमिल्टन हाउसवेयर प्राइवेट लिमिटेड (मिल्टन) पिछले तीन वर्षों से देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए वेस्ट वॉरियर संस्था के साथ मिलकर कार्य कर रही है। इस साझेदारी के तहत मटेरियल रिकवरी सेंटर (MRF) के माध्यम से घरों और संस्थानों से आने वाले कचरे को वैज्ञानिक तरीके से छांटकर पुनर्चक्रण के लिए भेजा जा रहा है।
इस अवधि में परियोजना के माध्यम से 714.44 टन कचरा एकत्र किया गया, जिसमें से 691.74 टन कचरा अधिकृत रीसाइक्लिंग इकाइयों तक पहुंचाया गया। इससे लैंडफिल में जाने वाले कचरे में उल्लेखनीय कमी आई है और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिला है।
मिल्टन ने कचरा प्रबंधन के साथ-साथ सफाई साथियों को सशक्त बनाने पर भी ध्यान दिया है। मटेरियल रिकवरी सेंटर में बेसिक एवं वित्तीय साक्षरता से जुड़े प्रशिक्षण आयोजित किए गए, जिससे ग्रीन वर्कर्स को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिल रही है।
वर्तमान में इस पहल के तहत 12 सफाई साथी और वेस्ट वॉरियर की तीन सदस्यीय टीम कार्यरत है। यह सहयोग पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थानीय लोगों को सम्मानजनक आजीविका प्रदान करने की एक प्रभावी मिसाल बन रहा है।
Reported By: Pawan Kashyap












Discussion about this post