राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए देहरादून के डोभालवाला क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया।
इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और पर्यावरण मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंत्री गणेश जोशी ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और कहा कि स्वच्छता केवल एक दिवस का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि स्वच्छता को सरकार की जिम्मेदारी मानने के बजाय प्रत्येक नागरिक अपना कर्तव्य समझकर सहयोग करे।
अभियान के दौरान उपस्थित लोगों ने कचरा निस्तारण की व्यवस्था पर अपने सुझाव दिए और क्षेत्र को स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प लिया। सभी ने “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश समाज के हर व्यक्ति तक पहुँचाने की शपथ भी ली।
यह आयोजन न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक रहा, बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज की..
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post