कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला स्थित अपने कैंप कार्यालय में जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता और विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मंत्री जोशी ने अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल से संबंधित सभी कार्यों को जनहित को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए।
मंत्री जोशी ने यमुना पेयजल पंपिंग योजना के माध्यम से मसूरी शहर में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन की मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है और पेयजल जैसी आवश्यक सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post