उत्तराखंड के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, पंचायतीराज, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने दोनों राज्यों से संबंधित जल एवं सिंचाई परियोजनाओं से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
महाराज ने हरिद्वार जनपद में इकबालपुर नहर निर्माण की अनुमति देने का अनुरोध किया, ताकि भगवानपुर व आसपास के क्षेत्रों में गिरते भूजल स्तर को सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि नहर निर्माण से किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।
इसके साथ ही उन्होंने यूपी सरकार से हरिद्वार स्थित दो नहरों को उत्तराखंड को हस्तांतरित करने तथा जनपद चंपावत के बनबसा बैराज की व्यापक मरम्मत के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया।
मुलाकात के दौरान सतपाल महाराज ने मुजफ्फरनगर जिले में सोलानी और बांणगंगा नदी के तट पर स्थित तीर्थ स्थल शुक्रताल घाट पर पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी मांग की, ताकि धार्मिक अनुष्ठानों और महाकुंभ जैसे आयोजनों के दौरान घाट पर जल की कमी न रहे।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post