उत्तराखंड के चमोली जनपद स्थित ज्योर्तिमठ क्षेत्र का कुंवारी पास ट्रैक, जो देश के 10 सबसे खूबसूरत ट्रैकिंग डेस्टिनेशनों में शामिल है, इन दिनों वीकेंड और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते पर्यटकों से गुलजार है। इसी बीच शनिवार देर शाम करीब 7:30 बजे नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के फॉरेस्ट कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कुंवारी पास ट्रैक पर एक ट्रैकर सदस्य बेस कैंप वापस नहीं पहुंच पाया है।
सूचना मिलते ही वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 सदस्यीय रेस्क्यू टीम का गठन किया। जोशीमठ से रवाना होकर टीम ने रात 9:00 बजे तुगासी गांव से खुलारा कैंप की ओर पैदल प्रस्थान किया। वन क्षेत्र अधिकारी गौरव नेगी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम रात करीब 12:30 बजे कुंवारी पास ट्रैक के बेस पर पहुंची।
माइनस 10 डिग्री से भी कम तापमान और अत्यंत विषम परिस्थितियों में टीम ने मध्यरात्रि में सर्च ऑपरेशन चलाया और अंततः लापता ट्रैकर तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। ट्रैकर की पहचान शिवम गुप्ता (27 वर्ष), निवासी बवाना, दिल्ली के रूप में हुई, जिन्होंने बताया कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं और रास्ता भटक जाने के कारण बेस कैंप नहीं पहुंच पाए थे।
कड़कड़ाती ठंड और रात के अंधेरे में किए गए इस सफल रेस्क्यू अभियान के लिए पर्यटक दल ने नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के वन क्षेत्र अधिकारी गौरव नेगी एवं उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। वहीं ट्रैकिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों और तुगासी क्षेत्र के स्थानीय पर्यटन स्टेकहोल्डर्स ने भी वन विभाग की तत्परता और साहस की सराहना करते हुए मान सिंह, अभिषेक बिष्ट, अजय रावत (वन आरक्षी) और संजय बिष्ट (एलडीसी) सहित पूरी रेस्क्यू टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरव नेगी, वन छेत्र अधिकारी NDNP
शिवम गुप्ता,पर्यटक दिल्ली
Reported By: Rajesh Sharma












Discussion about this post