गैरसैंण में चल रहा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र महज़ दो दिन में कुल 2 घंटे 40 मिनट की कार्यवाही के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
सत्र के दौरान विपक्ष ने कानून व्यवस्था, पंचायत चुनावों में अनियमितताओं और नैनीताल-बेतालघाट घटनाक्रम पर जोरदार हंगामा किया। बार-बार के विरोध के चलते सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई और अंततः सत्र समय से पहले स्थगित करना पड़ा।

सिर्फ दो दिनों तक चली इस कार्यवाही में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश किया गया, जबकि विपक्ष ने इसे जनता के मुद्दों की अनदेखी बताते हुए सदन में आक्रामक रुख अपनाया।
इस तरह उत्तराखंड का मानसून सत्र इस बार बेहद सीमित और हंगामेदार रहा।
सुबोध उनियाल, कार्यकारी सासंद
प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post