जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 150 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकतर मामले भूमि विवाद से जुड़े थे। इसके अलावा नगर निगम, एमडीडीए, लोनिवि, जिला पंचायत, पुलिस, वन और विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें भी सामने आईं।
चुक्खुवाला निवासी सुशीला देवी ने मकान की जर्जर हालत और इलाज के लिए मदद मांगी, जिस पर डीएम ने आपदा मद से घर की मरम्मत का प्रस्ताव बनाने और इलाज कराने के निर्देश दिए। प्रेमनगर के भरत सिंह बुटोला ने खरीदी गई भूमि पर कब्जा न मिलने की शिकायत की, जबकि शिव देवी और सावित्री देवी ने पारिवारिक संपत्ति विवाद और उत्पीड़न की गुहार लगाई।
बुजुर्ग कलम सिंह कृषाली ने बेटे द्वारा प्रताड़ना की शिकायत की, जिस पर उप जिलाधिकारी डोईवाला को भरणपोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वहीं राजेश्वरी देवी ने दिव्यांग बेटे और पोते के लिए आर्थिक सहायता की मांग की।
जनता दर्शन में 85 वर्षीय भगवती प्रसाद ने नाली निर्माण की समस्या उठाई, जबकि बद्रीपुर निवासियों ने बंदरों के आतंक से मुक्ति की मांग की। लखवाड़ निवासी लदुर सिंह ने बांध प्रभावित मुआवजा न मिलने की शिकायत की, जिस पर एसएलएओ को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post