कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने टीवीएस मोटर्स के साथ हुए एमओयू को युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि देहरादून, अल्मोड़ा और श्रीनगर की आईटीआई को सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे युवाओं को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण के साथ बेहतर रोजगार अवसर प्राप्त होंगे।
मंत्री ने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में राज्य सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजी, फैस्टो, अशोक लीलैंड, फिलिप्स और अन्य कंपनियों के सहयोग से 21 सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स स्थापित किए हैं। काशीपुर और हरिद्वार के केंद्रों से 92 प्रतिशत रोजगार दर हासिल हुई है।
उन्होंने कहा कि टीवीएस मोटर्स ने आश्वासन दिया है कि अगले छह माह में लगभग 200 युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। मंत्री ने इस पहल को राष्ट्रपति के महिला सशक्तिकरण और रोजगार बढ़ाने के संदेश के अनुरूप बताते हुए कहा कि भविष्य में पूरे उत्तराखंड में ऐसे प्रशिक्षण केंद्रों का विस्तार किया जाएगा।
मंत्री सौरभ बहुगुणा
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post