पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया (PRSI) देहरादून चैप्टर द्वारा आयोजित 47वां ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन्स कॉन्फ्रेंस – 2025 का ब्रोशर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने विमोचन किया। यह राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 13 से 15 दिसंबर 2025 तक देहरादून में आयोजित होगा। सम्मेलन का विषय है — “विकसित भारत @ 2047 के लिए जनसंपर्क विज़न”।
सांसद बंसल ने कहा कि जनसंपर्क समाज, सरकार और जनता के बीच एक सशक्त सेतु की भूमिका निभाता है। यह केवल सूचना के प्रसार का माध्यम नहीं, बल्कि संवाद, विश्वास और सकारात्मक सोच के जरिए विकास को दिशा देने का महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भारत@2047 की दृष्टि को साकार करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है, ऐसे में देहरादून में इस स्तर का आयोजन राज्य के लिए गर्व का विषय है। इससे राज्य के जनसंपर्क क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी और युवाओं को सीखने-समझने का अवसर प्राप्त होगा।
पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के पदाधिकारियों ने बताया कि तीन दिवसीय यह सम्मेलन देशभर से जनसंपर्क विशेषज्ञों, मीडिया प्रतिनिधियों, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और शिक्षाविदों की भागीदारी में आयोजित होगा। सम्मेलन में जनसंपर्क के बदलते स्वरूप, डिजिटल मीडिया की भूमिका और लोक-संचार के नए आयामों पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा।
इस सम्मेलन का उद्देश्य जनसंपर्क के क्षेत्र में नवीन प्रयोगों, सफल पहलों और रणनीतियों को साझा कर भविष्य के लिए एक सशक्त, संवेदनशील और प्रभावी जनसंपर्क तंत्र का निर्माण करना है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post