प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने शुक्रवार सुबह श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किए और तत्पश्चात भगवान केदारनाथ के दर्शन हेतु पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम को कुल 10 करोड़ रुपये का दान दिया।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अंबानी का पारंपरिक उत्तराखंडी टोपी और मफलर पहनाकर स्वागत किया। अंबानी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा इस वर्ष अत्यंत सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से उत्तराखंड आ रहे हैं, लेकिन वर्तमान जैसी व्यवस्थाएं पहले कभी नहीं देखीं।
अंबानी ने उत्तराखंड सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाएं मास्टर प्लान के तहत हैं, जिससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में तीर्थयात्रियों की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी।
उन्होंने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा पर संवेदना व्यक्त की और कहा कि उत्तराखंड को जरूरत पड़ने पर रिलायंस फाउंडेशन हर संभव सहयोग करेगा। बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने बताया कि अंबानी परिवार वर्षों से धामों में दर्शन करने आता रहा है और मंदिरों के सौंदर्यीकरण में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post